मोतिहारी, जुलाई 4 -- रक्सौल। एक संवाददाता। नेपाल के बारा जिला के जीतपुर सिमरा वार्ड2 स्थित एक स्टील फैक्ट्री के बॉयलर में तेज आवाज के साथ हुए शक्तिशाली विस्फोट की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीं,इस हादसे में एक भारतीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता विजय राज पंडित के अनुसार हादसे में बिहार के सीतामढ़ी निवासी क्रेन चालक अशोक बैठा नामक एक भारतीय मजदूर घायल है, जिसका इलाज जारी है। हालांकि फैक्ट्री की ओर से जारी बयान में घायल मजदूर की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी अजय बैठा(35) के रूप में की गयी है। जिसका इलाज वीरगंज स्थित एल एस न्यूरो अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक,उक्त हादसा बुधवार की रात्रि सवा नौ बजे जगदम्बा स्टील लिमिटेड के सीसीएम प्लांट के बॉयलर में हुआ। इस लोहा गलाने वाले बॉयलर की क्षमत...