चम्पावत, सितम्बर 14 -- टनकपुर सीमा से लगी नेपाल की सीमांत ब्रह्मदेव मंडी का बाजार धीरे-धीरे खुलने लगा है, लेकिन सीमा पर आवाजाही न होने से सन्नाटा पसरा हुआ है। उधर सीमा पर सुरक्षा को एसएसबी और पुलिस की पैनी नजर है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आठ सितंबर से चले विरोध-प्रदर्शन की आंच टनकपुर से लगी नेपाल की सीमांत मंडी ब्रह्मदेव तक पहुंची। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सीमा पर आवाजाही करने पर रोक लगाई है। जिससे टनकपुर से लगी नेपाल सीमा पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ब्रह्मदेव बाजार व्यवस्थापन समिति के सचिव यज्ञ राज भट्ट का कहना है कि पिछले दो दिनों से व्यापारी धीरे-धीरे अपनी दुकानों को खोल रहे हैं। लेकिन नेपाल की सीमांत मंडी ब्रह्मदेव का बाजार भारतीय नागरिकों पर निर्भर है, सीमा पर आवाजाही न होने से व्यापारी मायूस है। कोतवाल चेतन सिंह रावत का कहना...