मोतिहारी, जनवरी 1 -- रक्सौल,एक संवाददाता। नये साल 2026 के अवसर पर नेपाल में पर्यटकों ने खूब मस्ती की। बुधवार की आधी रात से शुरू हुआ जश्न गुरुवार की देर शाम तक जारी रहा। मध्यरात्रि में आतिशबाजी और 'हैप्पी न्यू ईयर' की गूँज: बुधवार रात जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजाया, काठमांडू से लेकर वीरगंज तक का आसमान पटाखों की रोशनी और 'हैप्पी न्यू ईयर' के शोर से गूंज उठा। फायर लाइटिंग और लाइव म्यूजिक के बीच दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों से आए हजारों सैलानियों ने डांस फ्लोर पर जमकर धमाल मचाया। मंदिरों में दर्शन से वर्ष की शुरुआत: वीरगंज के गहवा माई मन्दिर, विंध्यवासिनी माई ,भिश्वा बौद्ध मंदिर, बारा जिला का गढ़ी माई मन्दिर, जनकपुर के जानकी मन्दिर ,गोरखा के मनोकामना मन्दिर,काठमांडू के पशुपति नाथ मंदिर ,मुस्तांग के मुक्...