हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- बिवांर, संवाददाता। छेड़ी बसायक गांव में एक दिवसीय दंगल व मेला का आयोजन हुआ। जिसमें दंगल में पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नेपाल की रूबी ने छतरपुर के संदीप को पछाड़ा। ग्राम छेड़ी बसायक गांव में दंगल की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार व ग्राम प्रधान कमलेश श्रीवास ने संयुक्त रूप से पहलवानों का हाथ मिलाकर कराई। जिसमें राजस्थान के अर्जुन को दिल्ली के रेहान ने पटखनी दी, कुसमरा के हुकुम सिंह ने मथुरा के कुलदीप हराया, नेपाल की महिला पहलवान रूबी थापा व छतरपुर के पुरुष पहलवान संदीप के बीच हुए मुकाबले में रूबी ने संदीप पहलवान को चारों खाने चित्त कर दिया, मगंल सिंह व राजू चित्रकूट के बीच हुए मुकाबला बराबरी पर छूटा, बरेली के युनुस व मोनू हाथरस के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। इस तरह से करीब दो द...