बरेली, अगस्त 5 -- किला में नेपाली युवती को चोर बताकर पोल से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा बढ़ा दी है। सोमवार को युवती जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने मौसेरे भाई के साथ नोएडा चली गई। शुक्रवार रात किला के मोहल्ला बारादरी में एक नेपाली युवती को भीड़ ने चोर बताते हुए बिजली के पोल में बांधकर पीटा था। मारपीट में युवती का एक पैर फ्रैक्चर हो गया और एक दांत भी टूट गया। पूछताछ में युवती ने खुद को नेपाल में जिला रूपनदेई के पोखरा क रहने वाली बताया। मगर पुलिस कर जांच में इस पते की पुष्टि नहीं हुई। युवती ने कहा कि नोएडा के कॉलसेंटर में नौकरी करती है। बुधवार को वह काम की तलाश में बरेली आई थी। गुरुवार को किसी अन्य व्यक्ति के साथ फ्लैट में रही और शुक्रवार शाम किला के मोहल्ला बारादरी निवासी विनय व उसके भाई रेशम के घर ठहरी थी। ...