गोंडा, दिसम्बर 1 -- गोण्डा। यातायात पुलिस ने नेपाल से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आई महिला का आभूषणों से भरा गुमशुदा बैग कुछ ही समय में खोजकर सकुशल बरामद कर पीड़िता को सुपुर्द किया। नेपालगंज, जिला बांके (नेपाल) निवासी रेखा कुमारी तमोली पत्नी दीपक तमोली अपने जीजा आकाश पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी जानकीनगर (भूतहाताल) थाना कोतवाली नगर, गोण्डा के यहां शादी में आई थीं। रोडवेज बस स्टेशन से ऑटो द्वारा जाते समय उनके पास रखा लगभग Rs.ढाई लाख रुपये के जेवर से भरा बैग ऑटो में ही छूट गया। पीड़िता की सूचना पर यातायात टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑटो पर अंकित टोकन संख्या 436 की पहचान कर संबंधित ऑटो का पता लगाया। तत्पश्चात ऑटो चालक मोनू पुत्र शिवप्रसाद, निवासी ग्राम सोनई इमलिया मिश्रा को पूछताछ के लिए यातायात कार्यालय बुलाया गया। आवश्यक पूछताछ के उपरां...