अमरोहा, दिसम्बर 23 -- गजरौला, संवाददाता। शादी के बाद गजरौला में रह रही नेपाल निवासी महिला को एसआईआर फार्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसे उसके मायके का रिकार्ड नहीं मिल पा रहा है। हालांकि महिला ने इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी अपने मत का प्रयोग किया था। अब परेशान महिला ने फार्म भरने में अधिकारियों से सहयोग की मांग की है। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला भानपुर खालसा निवासी केशव की शादी करीब पांच साल पहले नेपाल निवासी पार्वती के साथ हुई थी। तभी से पार्वती यहां अपने पति के साथ रह रही हैं। अब उन्हें एसआईआर फार्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल उनके मायके की डिटेल नहीं मिल पा रही है। बीएलओ ने उनका फार्म तो भरवा लिया लेकिन मायके की डिटेल नहीं मिलने से फार्म पूरा नहीं हो सका। बीएलओ के मुताबिक पार्वती ने खुद को ...