मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधेपुर, निज संवाददाता। नेपाल की तराई तथा नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिस कारण कोसी, कमला एवं भुतही बलान नदी की जलस्तर में वृद्धि हुई है। हालांकि, जलस्तर में वृद्धि के बावजूद अभी तक कहीं भी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। बल्कि, कोसी दियारा के सरेह क्षेत्र में धान की फसल में कहीं-कहीं पानी पसरने से फायदा ही हुआ है। कोसी नदी की जलस्तर में हुई वृद्धि से मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव, बसीपट्टी का पूर्वी भाग, भरगामा एवं बकुआ पंचायत के कुछ निचले भूभाग में पानी पसरा है। हालांकि, बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। इन पंचायतों में कहीं-कहीं धान की फसल लगी खेतों में पानी पहुंचने से पौधे में जान आ गई है। किसान खुश हैं। गढ़गांव पंचायत के मुखिया दीपेंद्र कुमार सिंह, पैक्स चेयरमैन मो खुर्शीद आलम, भरगामा निवासी ललित कुमार यादव, ल...