गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में मंगलवार को मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहा। दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा। हालांकि शाम को मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ। नेपाल की तरफ से आए बादलों के कारण जिले के उत्तरी हिस्से में मौसम ने करवट ली। भटहट, कैंपियरगंज व पिपराइच समेत एक बड़े हिस्से में गहरे काले बादल छा गए। तेज रफ्तार से हवा चली। आंधी के कारण पेड़ों की डालियां टूट गई। विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इस दौरान बादल जमकर गरजे। बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि इसका कोई खास असर शहरी क्षेत्र पर नहीं पड़ा। बताया जाता है कि बिहार की तरफ से आए बादल हिमालय से टकराकर तराई क्षेत्र में सक्रिय हुए हैं। मंगलवार को इसका असर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर के साथ जिले के उत्तरी हिस्से पर दिखा। पिपराइच, भटहट व कैंपियरगंज समेत बड़े इलाके में शाम 4.30...