बहराइच, सितम्बर 11 -- बहराइच, संवाददाता। हिंसा से जूझ रहे नेपाल में बुधवार रात नेपालगंज जिला कारागार से फरार हुए चार खूंखार कैदियों को सरहद पर गश्त कर रही टीम ने धर दबोचा। इन चारों से गहन पूछताछ के बाद नेपाली पुलिस से सम्पर्क साधा गया। नेपाली पुलिस व आर्मी की संयुक्त टीम को रात ही में चारों पकड़े गए कैदियों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से सशस्त्र सीमा बल के अफसरों ने सरहद पर गश्त कर रही एसएसबी की चौकसी की लगातार टोह ली। रुपईडीहा थाने के कस्बे के भारत नेपाल सरहद की 101 किमी लंबी सरहद पर सशस्त्र सीमा बल की लगातार गश्त चल रही है। बुधवार रात सरहद पार से चार नेपाली कैदियों के जिला कारागार से चकमा दे फरार होने पर नेपाली पुलिस व आर्मी को अलर्ट किया गया था। साथ ही भारतीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल को भी इन कैदियों के सरहद पार फरार हो भारतीय इलाक...