पिथौरागढ़, सितम्बर 1 -- धारचूला। नगर के एक व्यक्ति ने प्रशासन से नेपाल से यहां ब्रिकी के लिए पहुंच रही ककड़ियों की जांच करने की मांग की है। सोमवार को पूर्व सैनिक रूप सिंह दानू ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 30अगस्त को हॉस्पिटल रोड से उन्होंने ककड़ी खरीदी। पूछताछ में उन्हें बताया गया कि ककड़ी नेपाल की है। जिसके सेवन के बाद उनकी पत्नी पार्वती देवी को पेट दर्द, उल्टी-दस्त की समस्या होने लगी। कहा कि चिकित्सक ने महिला को फूड प्वाइजनिंग होने की संभावना जताई है। दानू ने आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन से नेपाल से आ रही ककड़ियों की जांच करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...