नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नेपाल में कथित जेन-जी आंदोलन ने केपी शर्मा ओली की सरकार को उखाड़ फेंका है। इसके बाद नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री घोषित कर दिया गया है। हालांकि उनकी दावेदारी का कई लोग विरोध भी कर लेकिन उसके बाद भी वह यह रेस जीतने में सफल रहीं। प्रधानमंत्री पद के लिए नाम घोषित होने और उसके पहले उनकी मजबूत दावेदारी के चलते 73 वर्षीय सुशीला कार्की दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में सालों पहले उनके पति द्वारा एक विमान हाईजैक में शामिल होने के घटनाक्रम का भी जिक्र हो रहा है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई करने वाली सुशीला कार्की की पढ़ाई के दौरान ही नेपाली कांग्रेस के तत्कालीन युवा नेता दुर्गा प्रसाद सुबेदी से हुई थी। बनारस में हुई इस मुलाकात के बाद दोनों ने विवाह भी कर लि...