महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।नेपाल की राजधानी काठमांडू से जोड़ने वाली चितवन जिले की मुगलिन-नारायणगढ़ हाइवे पर पुल निर्माण में नींव बनाने के लिए पांच फरवरी से 21 दिन तक हर दिर चार घंटे यातायात व्यवस्था बंद रहेगा। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। परियोजना के अभियंता सूचना अधिकारी कृष्णा आचार्य ने बताया कि जिला प्रशासन कार्यालय चितवन में हितधारकों की बैठक में 5 फरवरी से 21 दिनों तक प्रतिदिन 4 घंटे के लिए सड़क बंद कर दीवार काटने का काम जारी रखने का निर्णय लिया गया है। तुईन नदी पुल की नींव रखने के लिए मुगलिन की ओर की दीवार काटी जा रही है। उसके लिए फिलहाल दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क बंद है। जिसको 21 दिन और बढ़ा दिया गया। इस सड़क को बनाने के लिए यह तीसरी बार और 21 दिन की सीमा बढ़ाई गई है। सड़क पर पुल निर्माण कार्य...