महाराजगंज, मई 21 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी खैराघाट के जवानों ने नेपाल एपीएफ जवानों व नेपाल पुलिस के साथ पगडंडी पर संयुक्त गश्त कर समन्वय बैठक की। सीमा पर चल रहे गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसएसबी बीओपी खैराघाट के सहायक कमांडेंट समरजीत सिंह ने बताया कि नेपाल एपीएफ जवानों व नेपाल पुलिस के साथ पगडंडी पर सीमा सुरक्षा को लेकर संयुक्त गश्त कर समन्वय बैठक की गई। इस दौरान भारत-नेपाल सीमा पर हो रहे अवैध गतिविधियों पर चर्चा की गई l इस अवसर पर नेपाल एपीएफ एसआई नर बहादुर, नेपाल पुलिस के एसआई चंडीलाल चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...