रुद्रपुर, जुलाई 23 -- खटीमा, संवाददाता। एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के बीच खेले गए मैत्री वॉलीबॉल मैच में नेपाल पुलिस ने 3-1 से जीत दर्ज की। बुधवार को कार्यवाहक कमांडेंट 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल दीपक सिंह जयाडा के निर्देशन में सीमा चौकी मेलाघाट एसएसबी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच हुआ। वॉलीबॉल मैच में एसएसबी टीम का नेतृत्व एएसआई नरेश कुमार व नेपाल एपीएफ टीम का नेतृत्व एएसआई तपेन्द्र पाठक ने किया। दोनों टीमों ने खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने शानदार खेल कौशल का परिचय दिया। मौजूद दर्शकों के लिए यह खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि दोनों देशों की मित्रता और आपसी सम्मान का प्रतीक भी सिद्ध हुआ। प्रतिस्पर्धा और रोमांचक क्षणों से भरे इस मैच में नेपाल एपीएफ ने एसएसबी को 3-1 से हराकर व...