अररिया, दिसम्बर 10 -- जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत इलाका प्रहरी कार्यालय ईटहरी ने गुप्त सूचना पर दो भारतीय नागरिक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है । कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर के द्वारा मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार दोनों का पहचान फारबिसगंज निवासी सूरज कुमार सोनी उम्र 30 वर्ष केशव कुमार सोनी 25 वर्ष के रूप में हुई है । दोनों के पास से 13 ग्राम 440 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है । इलाका प्रहरी कार्यालय बाइक संख्या बीआर 38 टी 3696 को भी जब्त किया है । दोनों को इलाका प्रहरी कार्यालय के पुलिस कस्टडी में रख पूछताछ और आगे की करवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...