लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। नेपाल से निकलकर पीलीभीत के रास्ते होते हुए हाथियों का एक दल अब चार दिनों से महेशपुर रेंज के महेशपुर गांव के किनारे जंगल में डेरा डाले हुए है। इन्हीं हाथी दलों में से एक दल ने पीलीभीत में एक किसान की जान ले ली थी। उस घटना के बाद से वन विभाग खासा सतर्क है। इसके बाद किसानों के लिए कुछ पाबंदियां लागू की गई हैं। किसानों को ताकीद किया गया है कि रात के समय वे खासे सतर्क रहें। वन विभाग से जानकारी किए बिना रास्तों से न निकलें। चार दिन से नेपाली हाथियों का एक दल दक्षिण खीरी में पहुंच गया है। ये दल नेपाल के शुक्लाफांटा नेशनल पार्क दुधवा बफर जोन से होकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व होकर इधर आया है। अभी ये हाथी दल किसी जंगल क्षेत्र में ठहरे नहीं हैं। ये हाथी रात में जंगल से निकल कर गन्ने के खेतों को नुकसान पहुंचा र...