शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- खुटार और आसपास के गांवों में नेपाली हाथियों का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। शनिवार देर रात बरबटपुर से लेकर गेहूंआ तक हाथियों के झुंड ने कई गांवों में गन्ना, गेहूं, सरसों और मसूर की खड़ी फसलों को रौंद दिया। ग्रामीणों को इसकी जानकारी रविवार सुबह मिली, जब किसान रोज की तरह खेतों की ओर निकले। पैरों के निशान और रौंदी हुई फसलें देखकर किसानों में दहशत फैल गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया।वन विभाग के अनुसार हाथियों का दल रात में बरबटपुर जंगल से निकलकर राठ, रायपुर, महेशापुर, अठकोना और गेहूंआ तक पहुंचा था। रास्ते में कई किसानों की फसलें बर्बाद हुईं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 11 बजे झुंड आवाज कर आगे बढ़ा और खेतों में घुसकर फसलों को नुक़सान पहुंचाया। थोड़ी देर बाद हाथी उसी रास्ते जंग...