काठमांडू, सितम्बर 9 -- भारत के पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक बवाल चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर पाबंदी और करप्शन के विरोध में आंदोलन हुआ था। इस दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग कर दी गई थी, जिसमें 19 लोग मारे गए थे। इस घटना के बाद युवाओं का उबाल और बढ़ा और अब तो पूरा नेपाल ही हिंसा की जद में है। सरकार की ओर से कर्फ्यू घोषित किए जाने के बाद भी हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर डटे हुए हैं और तमाम मंत्रियों के आवासों को फूंक डाला है। इन युवाओं ने पीएम और राष्ट्रपति के निजी आवासों को कब्जे में ले लिया है और आग लगा दी है। नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय को भी फूंका गया है। इसके अलावा अभी-अभी संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट को भी इन उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है। नेपाल की जिस संसद में देश से जुड़े फैसले लिए जाते थे, वह धू-ध...