बागेश्वर, सितम्बर 15 -- गोमती नदी में अवैध खनन कर रहे नेपाली श्रमिकों को प्रशासन की टीम ने खदेड़ दिया। टीम ने नेपाली श्रमिकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि दोबारा खनन करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसील प्रशासन को लंबे समय से गोमती नदी में अवैध खनन करने की शिकायत मिल रही थी। नेपाली श्रमिक रेता एकत्रित कर तस्करों को बेच रहे थे। रविवार को उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने अलसुबह गोमती नदी में छापेमारी की। कई नेपाली श्रमिक गोमती नदी में खनन कर रहे थे। प्रशासन की टीम ने उन्हें दूर तक खदेड़ दिया और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में खनन किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार निशा रानी, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...