वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पंचगंगा घाट (कोतवाली) और सक्का घाट (आदमपुर) पर मंगलवार को दो श्रद्धालु डूब गए। इनमें एक नेपाल और दूसरा राजस्थान से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए काशी आये थे। नेपाल के बख्ता जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के डुआर निवासी 32 वर्षीय राजेश श्रेष्ठ अपने चार दोस्तों के साथ काशी आया था। मंगलवार दोपहर में पंचगंगा घाट पर स्नान कर रहा था। तभी डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने पर नाविक पहुंचे और काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोतवाली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद शव बाहर निकाला। उधर, सक्का घाट (आदमपुर) पर मंगलवार को राजस्थान के गड़साना तहसील के नवी मंडी निवासी 26 वर्षीय अनिलजी स्वामी गंगा में डूब गया। आदमपुर पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से लाश पानी निकलवाई। पिता भागीरथजी स्वामी...