बगहा, अप्रैल 14 -- साठी। पुलिस ने 204 पीस नेपाली शराब समेत दो बाइक के साथ पांच शराब धंधेबाज को शनिवार की रात बसंतपुर मोड़ के आगे बड़ौत बाबा स्थान के रास्ते कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि नेपाली प्लास्टिक के बोतल में नेपाली कस्तूरी नींबू फ्रेश शराब 87 पीस तथा कस्तूरी प्रीमियम शराब के साथ पांच को गिरफ्तार िकया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...