अररिया, अगस्त 20 -- आरोपी को एक लाख रुपये का लगाया गया आर्थिक जुर्माना जुर्माना की राशि नही देने पर छह माह की मिलेगी अतिरिक्त साधारण कारावास की सज़ा अररिया, विधि संवाददाता। स्पीडी ट्रॉयल के तहत दो साल पूर्व 44.700 लीटर नेपाली शराब बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर एक्सक्लूसिव एक्ससाइज कोर्ट-02 के न्यायधीश संतोष कुमार गुप्ता ने आरोपी को पांच वर्ष की सज़ा सुनाई है। वहीं आरोपी को कारावास की सज़ा के अलावा एक लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माने की राशि जमा नही करने पर छह माह की अतिरिक्त साधारण कारावास की सज़ा भुगतनी होगी। यह सजा उत्पाद स्पेशल 1905/2023 सिकटी थाना कांड संख्या 28/2023 दिनांक 01-05-2023 दर्ज किया गया। सज़ा पाने वाला आरोपी जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के सीलगुड़ी गांव स्थित वार्ड- 01 के रहनेवाले मो अलीमुद्दीन उर्फ ...