सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- मेजरगंज। मेजरगंज स्थित माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने गुरुवार की शाम इंडो- नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 334/03 के समीप से बड़ी मात्रा में नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। वही तस्करी में प्रयुक्त बाइक का बना ठेला जब्त किया है। साथ ही तस्कर के पास से 26 हजार पांच सौ भारतीय रुपया भी बरामद किया गया। इस संबंध में गुरुवार को स्थानीय थाना में 20 वी बटालियन के एसएसबी जवान द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें रीगा थाना क्षेत्र के नरसमा गांव निवासी गिरफ्तार तस्कर गुड्डू कुमार तथा जितेंद्र कुमार को आरोपित किया गया। बताया गया कि कबाड़ ढोने वाले ठेला पर नौ सौ बोतल नेपाली देसी शराब लेकर नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया। ठेला के ऊपर कबाड़ लदा था जिससे कि शक न हो परंतु एसएसबी के जांच के क्रम में शराब बरामद...