मधुबनी, दिसम्बर 16 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को तरडीहा से बाथ जाने वाली मुख्य सड़क पर 612 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को धर-दबोचा जबकि स्कॉर्पियो सवार अन्य तस्कर फरार हो गया। यह कार्रवाई एसआई अमित कुमार चौरसिया तथा एएसआई विकाश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। इस धरपकड़ अभियान में एक चौकीदार मामूली रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने तरडीहा चौक से थोड़ा आगे बाथ की तरफ आने वाली सड़क पर 17 बोरी में 68 कार्टन में रखा करीब 2040 बोतल नेपाली शराब बरामद की। जबकि एक शराब तस्कर फुलपरास थाना के गोरगामा गांव के अभिषेक आनंद को भी धर-दबोचा। जब्त शराब मात्रा में 612 लीटर हुआ। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तरडीहा चौक के समीप शराब का खेप उतारा...