बरेली, अगस्त 3 -- यूपी के बरेली में नेपाली युवती को चोर बताकर पोल से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया। वायरल वीडियो के आधार पर उससे मारपीट करने वाले पांच अन्य आरोपियों को चिह्नित किया गया है लेकिन सभी घरों से फरार हैं। पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों के पिता को उठा लिया है। नेपाल में जिला रूपनदेई के पोखरा की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि नोएडा के कॉलसेंटर में नौकरी करती है। तीन दिन पूर्व वह काम की तलाश में बरेली आई थी। यहां किला के मोहल्ला बारादरी निवासी विनय से परिचय होने पर शुक्रवार रात वह उसके घर ठहरने गई थी। रात करीब एक बजे विनय और उसका भाई सो गया। इसी बीच उसके मोबाइल पर कॉल आई तो वह बात करने छत पर चली गई। छत पर उसे देखकर मोहल्ले के लोगों ने चोर होने का शोर...