बागपत, सितम्बर 11 -- कासिमपुर खेड़ी गांव में चोरी के शक में नेपाली युवक सुरेश की पिटाई से हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक सुरेश का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट प्राप्त होते ही उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके। युवक की पहचान के बाद नेपाल में उसके परिजनों को सूचना भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...