नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बांग्लादेशी नागरिकों के बाद अब भारत में रह रहे नेपाली मूल के नागरिकों के पास से भी भारतीय पहचान से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। नेपाली मूल के नागरिक से पुलिस ने हैदराबाद के पते पर बनाया गया आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के युवक के पास से नेपाल के पहचान से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह दस्तावेज कैसे और किसकी मदद से बनाए गए इसकी जानकारी जुटाने के लिए आधार कार्ड कार्यलय और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मदद मांगी है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 15 सितंबर को नेपाल से आने वाली फ्लाइट से एक यात्री आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। नेपाली मूल का डंबर बहादुर माजी इमिग्रेशन पर जांच के लिए पह...