मोतिहारी, जून 25 -- रक्सौल। नेपाल पुलिस ने 3लाख 46 हजार रुपए अवैध रकम के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पूर्वी चंपारण के रक्सौल वार्ड17निवासी प्रभु साह(50) के रूप में हुई है। परसा जिला के डीएसपी किशोर लम्साल ने बताया कि पुलिस चेक पोस्ट पर रक्सौल से वीरगंज आ रहे वाहनों और लोगों की जांच में उक्त रकम बरामद हुई। साइकिल पर सवार व्यक्ति की शंका के आधार पर जांच की गई,जिसमें एक बैग में रखे 1000 रुपए के 344 नोट और 100रुपए 20नोट यानी 3लाख 46हजार रुपये नेपाली मुद्रा बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रक्सौल निवासी प्रभु साह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बरामद रकम का वैध स्रोत नहीं बताने के बाद हुंडी कारोबार में शामिल होने की शंका के आधार पर जांच और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...