वाराणसी, जून 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवपुर थाना क्षेत्र के नेपाली बाग में किराए के मकान में रहने वाले 40 वर्षीय विकास रावत का शव उसके कमरे में फ्रिज के पास मिला। सिर में हल्की चोट है। मौके से साथ रह रही उसकी दूसरी पत्नी रिया अपने 10 साल की बेटी के साथ भाग गई थी। दूसरी पत्नी और अन्य परिजन रिया पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और अन्य अफसर पहुंचे थे। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दूसरी पत्नी के पकड़े जाने के बाद घटना स्थिति स्पष्ट होगी। जौनपुर के नेवढ़िया के अथेरा निवासी विजय शंकर के दो पुत्रों में बड़ा विकास की पहली पत्नी जंसा के दिनदासपुर की रीमा है। उससे 16 साल की बेटी अंजलि, बेटे 14 साल के आयुष, 9 साल का अभिषेक हैं। होटल में कमीशन पर कमरे दिलाने का काम करता था। विकास गणेश बाग कालोनी में किर...