महाराजगंज, जून 2 -- ठूठीबारी। प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, उदयभान कुमार, कांस्टेबल भीम कुमार और दीपक कुमार ने एसएसबी रोड से नेपाल भेजी जा रही चार बोरी खाद को बरामद किया। बाइक व साइकिल से एक बोरी डीएपी व तीन बोरी यूरिया को बरामद किया गया। इस दौरान दो आरोपितों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान अब्दुल खान निवासी सरावल नवलपरासी नेपाल व रामानंद निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द के रूप में हुई है। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि बरामद सामान को कस्टम कार्यालय निचलौल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...