चम्पावत, मई 19 -- बनबसा। एसएसबी ने एक नेपाली नाबालिग को गलत हाथों में जाने से बचाया। एसएसबी ने सीमा पर एक युवक व नाबालिग को पकड़ा। बाद में नाबालिग को गड्डा चौकी नेपाल के हवाले कर दिया। 57 वाहिनी एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नेपाल सीमा चेक पोस्ट पर एसएसबी ने सोमवार को भारत आ रहे नेपाल निवासी 17 वर्षीय नाबालिग और 18 वर्षीय भरत बुद्धा, निवासी जिला- कालीकोट, नेपाल को संदेह होने पर रोका। पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों घर से भागकर नैनीताल जाना चाहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...