महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी को लेकर एसएसबी 22वीं वाहिनी ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। मरचहवा बागीचे के समीप गश्त के दौरान एसएसबी टीम ने संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 100.610 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। एसएसबी टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान तारा प्रसाद मौर्य पुत्र केवल कोइरी, निवासी ग्राम उज्जैनी, जिला नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में युवक सोने की बिस्किट को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में अवैध तरीके से लाने की कोशिश में था।इस संयुक्त कार्रवाई में आरक्षी सहायक जहरुद्दीन और साबुलाल मीणा की टीम शामिल रही। बरामद सोने की बिस्किट, प्रयुक्त बाइक तथा आरोपी को आगे...