रुद्रपुर, जुलाई 30 -- रुद्रपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से नेपाली नागरिक की मौत के मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस को दी तहरीर में सौरव कठरिया निवासी ग्राम पालिका जोशीपुर जिल्ला कैलाली थाना ज्योथीपुर नेपाल ने बताया कि उसके पिता श्याम बहादुर कठरिया 21 जुलाई को दिल्ली से काम करके नेपाल आ रहे थे। रुद्रपुर में तीनपानी डैम के पास देर रात किच्छा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वाहन चालक यदि समय पर उन्हें अस्पताल ले जाता तो शायद जान बच जाती। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...