लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- पलियाकलां, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने नेपाली नागरिकों के साथ लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से माल भी बरामद किया गया है। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस ने नेपाली नागरिकों के साथ लूट के मामले में आरोपी अंशुल गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी मोहल्ला पठान एक व शाहिद पुत्र रहीस निवासी मोहल्ला रंगरेजान तीन को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आरो...