चम्पावत, सितम्बर 16 -- टनकपुर। एक सप्ताह बाद टनकपुर से लगी नेपाल सीमा से नेपाली नागरिकों की आंशिक रूप से आवाजाही शुरू हुई है। जबकि भारतीय नागरिकों की नेपाल सीमा पर प्रवेश पर रोक जारी है। नेपाल में जेन जी आंदोलन और कर्फ्यू के चलते टनकपुर से लगी नेपाल सीमा पर आवाजाही बंद हो गई थी। मंगलवार को एक सप्ताह बाद टनकपुर से लगी नेपाल सीमा से आंशिक रूप से एसएसबी ने नेपाली नागरिकों की आईडी चेक कर भारत आने की छूट दी गई। जबकि भारतीयों के नेपाल प्रवेश पर रोक जारी है। नेपालियों की आंशिक आवाजाही से सीमा पर लंबे समय बाद चहल कदमी देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...