सीतामढ़ी, मार्च 10 -- जनकपुरधाम। राजतंत्र स्थापना के लिए एक लाख से अधिक जनता 9 मार्च को काठमांडू ने प्रदर्शन किया। इसमें राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। हाथ में नेपाल के राष्ट्रीय झंडा तथा तख्ती में ह्यराजा लाओ,देश बचाओह्ण, ह्य नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित करो ह्य का नारा लगा रहे थे। नेपाल के सभी जिलों से पहुंचे जनता पारंपरिक पोशाक में गाजे-बाजे के साथ काठमांडू पहुंची थी। एकत्रित भीड़ नारायण हिटी दरवार के आगे प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे। प्रदर्शन के दौरान किसी तरह के अप्रिय घटनाएं नहीं घटी । प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षाकर्मी के बीच सामान्य झड़प हुयी। प्रदर्शनकारियों को हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र भी शामिल हुए। गणतंत्र स्थापना के बाद य...