बगहा, सितम्बर 8 -- वाल्मीकिनगर, एप्र। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के कौलेश्वर मंदिर से सटे जंगल में बने हाथी शाला का फेंसिंग की तार को नेपाल चितवन निकुंज से भटक कर आए नेपाली जंगली हाथियों के समूह ने वीटीआर में पहुंचकर तार फेंसिंग को क्षतिग्रत कर दिया है। बताते चलें कि नेपाल वन क्षेत्र और वीटीआर के वन क्षेत्र आपस में सटे व खुली सीमा होने के कारण लगातार नेपाली जंगली हाथियों सहित अन्य कई जानवरों का आना जाना लगा रहता है। इन में सबसे ज्यादा हाथी टाइगर रिजर्व में पहुंच कर इन दिनो वीटीआर में लगातार उत्पात मचा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार की देर रात दो से तीन की संख्या में जंगली नेपाली हाथियों का समूह हाथी शाला पहुंच कर तार फेंसिंग को नुकसान पहुंचाया है। विदित हो कि वीटीआर के सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए रखे ...