गोरखपुर, मई 2 -- ईश्वर सिंह, गोरखपुर। मित्र राष्ट्र नेपाल के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय में भी वे स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर सकेंगे। भारत सरकार ने नेपाली छात्रों के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाएं शुरू की है। इस पैनल में जिन विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है, उनमें एमएमएमयूटी का नाम भी जुड़ गया है। केंद्र सरकार की चार स्कॉलरशिप योजना में से किसी एक में वे विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। एमएमएमयूटी ने पहले नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड और फिर एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाई थी। इन दोनों उपलब्धियों को देखते हुए ही विश्वविद्यालय को स्कॉलरशिप की इन योजनाओं के लिए विभिन्न पैनलों में शामिल किया गया है। एमएमएमयूटी के डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि भारत...