गोरखपुर, अगस्त 4 -- शिवम सिंह गोरखपुर। युवाओं को नेपाली कैसिनों का शौक इस कदर चढ़ा है कि वह अपराध के साथ अपने करीबियों के वाहन तक का सौदा कर दे रहे हैं। पीपीगंज के एक युवक ने मां को अस्पताल पहुंचाने के नाम पर कार मांगा और उसे कैसिनों में गिरवी रख दिया है। अभी पुलिस इसकी जांच कर ही रही है कि कैंट में पकड़े गए एक चोर ने भी नेपाल में बाइक पहुंचाने की बात स्वीकारी है। कैंपियरगंज के एक व्यापारी की कार भी कैसिनों में गिरवी हैं, लेकिन क्योंकि उसका भाई ही लेकर गया था, इस वजह से उसने इसकी शिकायत नहीं की। लगातार इस तरह के मामले बढ़ने पर पुलिस जांच तो करती है, लेकिन नेपाल से वाहनों को वापस लेकर आना आसान नहीं है। भारत से लगे नेपाल के सोनौली बॉर्डर से पांच किलोमीटर की दूरी पर ही कैसिनों का हब है। सुनियोजित तरीके से भारतीयों के लिए बनाए गए कैसिनों के स...