अररिया, अगस्त 9 -- नेपाली मूल की भारतीय बहु सालों से यहां पति के साथ रह कर बन चुकी है समाज का अंग नेपाली मूल की बहुओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के मामले पर निर्वाचन आयोग सख्त अररिया, निज संवाददाता अररिया जिला से सटे नेपाल का भारत के साथ रोटी-बेटी का संबंध है। ऐसे में जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के दर्जनों बेटियों की शादी नेपाल में हुई है।वही नेपाल की दर्जनों बेटियां भारतीय क्षेत्र में बहू बनकर आई है। एसआईआर में नेपाल से ब्याह कर आई इन बहूओ का नाम मतदाता सूची में जोड़ा नहीं जा रहा है। हालांकि इस मामले को भारत निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है और नियमानुसार कार्यवाई का निदेश दिया है। दरअसल जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सह आजाद हिंद फौज के संयोजक प्रभात यादव ने इस मामले को लेकर भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था।आयोग ने बिहार निर्वाचन विभाग को...