सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। जेन जेड समूह के आंदोलन के कारण नेपाल में अफरातफरी का माहौल हो गया है। एक तरफ नेपाल की राजधानी काठमांडो में संसद भवन, राष्ट्रपति भवन से लेकर सरकारी कार्यालयों सहित मंत्री, सांसदों के घरों तक को आंदोलनकारी निशाना बना रहे हैं वहीं नेपाल के अन्य शहरों में भी प्रमुख प्रतिष्ठानों आदि पर आंदोलनकारियों द्वारा कब्जा करने की बात सामने आ रही है। वही दूसरी तरफ नेपाल की प्रमुख राजनीतिक पार्टी नेपाली कांग्रेस पार्टी एवं एमाले के पदाधिकारी नेपाल के प्रत्येक जिले में अपना इस्तीफे एवं सदस्यता खत्म करने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। दोनों राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इस्तीफा देने की होड़ लगी हुई है। नेपाल में जेन जेड समूह के इस आंदोलन में इन पार्टिय...