बहराइच, अगस्त 29 -- रुपईडीहा। नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 18 लगदाहवा से नेपाली आर्म्ड पुलिस फोर्स जैसपुर बीओपी के जवानों ने गुरुवार की रात अल्पो ड्रॉप्स नामक दवा बरामद की है। भारत ने इंडो नेपाल बार्डर पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए चप्पे चप्पे पर एसएसबी की बीओपी व भारी संख्या में जवान तैनात कर दिए हैं। बावजूद इसके यह अवैध धंधा बंद होने का नाम नही ले रहा है। एपीएफ जैसपुर बीओपी के इंचार्ज आबेश पुन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दवा के साथ कोई भी प्रपत्र नही थे। प्रारंभिक जांच मे यह खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि जवानों को देखते ही तस्कर भाग खड़े हुए। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु दवा को नेपालगंज कस्टम कार्यालय को सौप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...