अररिया, सितम्बर 16 -- नेपाल के मुख्य सचिव अर्याल ने बयान जारी कर दी जानकारी 133 प्रदर्शनकारी और 57 सुरक्षाकर्मी हुए हैं घायल, चल रहा इलाज जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल के सीमावर्ती जिला सुनसरी के इटहरी में हिंसक प्रदर्शन के दौरान मरे दो प्रदर्शनकारी का शवयात्रा निकाल दाह संस्कार किया गया है। धरान स्थित बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में पोस्टमार्टम के बाद रखे शव को लेकर रविवार देर शाम दाह संस्कार किया। मृतक अभिषेक श्रेष्ठ और मोहन सरदार ईटहरी के ही रहने वाले थे। इधर जेन जेड समूह के प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 तक पहुंच गयी है। इसकी जानकारी नेपाल के मुख्य सचिव एक नारायण अर्याल ने बयान जारी कर दी है। जारी बयान में कहा गया है कि जेन जेड का आंदोलन में 59 प्रदर्शनकारी, 10 कैदी, तीन सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है। वहीं...