लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- कोतवाली पुलिस ने नेपालियों से लूटपाट व मादक पदार्थ की तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि नेपाली नागरिकों के साथ लूटपाट में संलिप्त व वांछित इनामियां आरोपी सतनाम उर्फ मन्ने सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी मोहल्ला कृष्णा नगर पलिया को गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एस दौरान एसआई प्रेम नारायण सरोज, हेड कांस्टेबल धनश्याम, जितेन्द्र, आरक्षी परीक्षित सैनी अजीत यादव व अतुल त्रिपाठी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...