मधुबनी, मई 10 -- हरलाखी,एक संवाददाता। आतंक के खिलाफ भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है। भारत और नेपाल के नागरिकों के अलावे विदेशियों के नेपाल से भारत में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है। इस सीमा रुट के माध्यम से सिर्फ भारत और नेपाल के नागरिक ही आवागमन कर सकते हैं। यह रुट विदेशी नागरिकों के आने जाने के लिए अधिकृत नहीं है। इसकी जानकारी एसएसबी 48 वीं वाहिनीं जयनगर बटालियन अंतर्गत पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि विदेशी नागरिकों के लिए केवल इमिग्रेशन रुट और हवाई मार्ग ही अधिकृत है। रक्सौल, जोगबनी आदि इमिग्रेशन रुट है। भारत द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपेरशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक को लेकर सुरक्षा के लिहा...