अररिया, नवम्बर 15 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारतीय सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत इलाका प्रहरी कार्यालय दुहबी के जवानों ने साढ़े 18 किलो गांजा के साथ ब्रजू गांवपालिका वार्ड तीन निवासी मुकेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार अस्थायी प्रहरी चौरी तालतलैया के पुलिस जवानों ने गुप्त सूचना पर ईटहरी वार्ड तीन निवासी कल्पना राई, मनोज राई को 98 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उक्त गांजा सिटी सफारी से कही भेजने की योजना थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। उपरोक्त जानकारी कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ और अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...