अररिया, दिसम्बर 15 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में नशा का अवैध कारोबार और सेवनकर्ता में इजाफा को देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर नेपाल पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला नशेड़ी और नशा के धंधेबाज को गिरफ्तार कर करवाई कर रही है । कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर से मिली जानकारी अनुसार सुनसरी के कोशी गांवपालिका वार्ड 8 में लावारिस अवस्था में रखे 377 किलो गांजा बरामद कर जब्त किया है। इसी प्रकार सुनसरी के इनरवा वार्ड 10 में भी 10 किलो गांजा लावारिस अवस्था में मिली है। जब्त गांजा को सुनसरी पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है नेपाल पुलिस द्वारा बरामद गांजा तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में भेजने के फिराक में धंधेबाज थे इस दौरान नेपाल पुलिस का नजर उक्त गांजा पर पड़ी जिसे जब्त कर ल...