अररिया, अगस्त 14 -- जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के सुनसरी स्थित झुमका जेल मे सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 13 वर्ष के सजा काट रहे एक कैदी के फरार होने की खबर है। कैदी के फरार होने के बाद नेपाल पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा है। इस दौरान पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है। सुनसरी एसपी सुमन तिमिसीना ने के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहे खोटाङ जिले के दिप्रुङ चुइचुम्मा गांवपालिका वार्ड 2 निवासी 28 वर्षीय रुपक पौडेल खत्री मंगलवार की रात्रि जेल से फरार हो गये। वही जेलर सुवासकुमार लामिछाने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खत्री का कारागार के 'बी ब्लक में रखा गया था। कारागार के दीवाल को फांद कर फरार होने की बात जेलर ने कही है। वह बीते दो साल से जेल में सजा काट रहा था वही इस घटना क...