अररिया, जून 1 -- जोगबनी, हि प्र नेपाल के मोरंग जिला के विराटनगर वार्ड 12 स्थित केशलिया नदी में बाढ़ आने से लोग भयभीत है। स्थानीय लोगों ने बताया नदी में पानी बढ़ने से ग्रामीण इलाका में पानी फैल गया है। किसी अनहोनी को ले लोग चिंतित है। हालांकि नदी में पानी घट रहा है जो शुभ संकेत है। वहीं सुनसरी के इनरवा में धरान के ओर से आए पानी के बहाव के कारण रामधुनी, गणेशपुर में पानी फैल गया है, जिसकारण से लोग इनरवा बाजार नहीं आ रहे है। जोगबनी से सटे नेपाल के केशलिया नदी में भी पानी लवालब है जो खतरा का संकेत है। उक्त नदी में पानी बढ़ने से नेपाल के दरहिया में आता है। स्थानीय रामा मंडल, विकास मंडल में बताया कि फिलहाल इधर पानी नहीं आया है। केशलिया नदी में पानी बढ़ने पर वह पानी जोगबनी के परमान नदी में आता है। इधर बारिश रुका हुआ है जिस कारण से फिलहाल खतरा नहीं है...